ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानमालगुजारी व रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी से किसान परेशान

मालगुजारी व रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी से किसान परेशान

तीन बीघा जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से नाराज माले समर्थकों ने हुसैनगंज के छपिया (दरोगा हाता) में प्रतिवाद निकाला। इस दौरान प्रशासन व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस व...

मालगुजारी व रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी से किसान परेशान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 11 Sep 2017 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन बीघा जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से नाराज माले समर्थकों ने हुसैनगंज के छपिया (दरोगा हाता) में प्रतिवाद निकाला। इस दौरान प्रशासन व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस व प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए माले समर्थकों ने धावा बोल जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। जमीन पर पार्टी का झंडा भी लहराया गया। अतिक्रमण से मुक्त की गई जमीन छपिया गांव के पारस यादव की है। जिस पर दूसरे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। माले नेता व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव जयनाथ यादव ने परिवाद सभा में कहा कि इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष से कई बार गुहार लगाई गई। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायती भी करायी गयी। लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। आखिर में माले को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। माले नेता ने कहा कि जब जनता समस्याओं के मकड़जाल में फंस जाती है तो, इसी तरह का कदम उठाती है। जनसमस्याओं को दूर करने के लिए आगे आना पड़ता है। समस्याओं का ठीकरा सरकार व प्रशासन पर फोड़ते हुए कहा कि राशन-किरासन, भ्रष्टाचार, कालाबाजारी व सड़क निर्माण जैसे मुद्दे पर भी माले को आगे आना पड़ता है। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों की वजह से लोग लगातार बेरोजगार हो रहे हैं। राज्य सरकार किसानों के मालगुजारी व रजिस्ट्री शुल्क में भारी वृद्धि कर उनका कमर तोड़ चुकी है। वहीं केन्द्र सरकार स्वच्छता के नाम पर महिलाओं को अपमानित कर रही है। देश में बुद्धिजीवियों व बौद्धिक लोगों की हत्या सरकार की नीतियों का आलोचना करने पर कर दी जा रही है। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व देश भर के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। किसान महासभा के प्रखंड सचिव सफी अहमद ने किसानों व बटाईदारों को फसल सुरक्षा की गारंटी व ब्याज मुक्त ऋण देने की मांग की। सभा की अध्यक्षता प्रदीप कुशवाहा ने किया। मौके पर उमाशंकर राम, ओमप्रकाश साह, मैनुद्दीन अंसारी, नाजिर अंसारी, सुमित्रा देवी, राजवंशी यादव, अनिल यादव, अंबिका यादव व गौतम यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें