Exciting Badminton Tournament in Siwan Semi-Final Matches Highlight Local Talent ओपन के पहले सेमी फाइनल में सीवान के जफर व गुफरान जीते, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsExciting Badminton Tournament in Siwan Semi-Final Matches Highlight Local Talent

ओपन के पहले सेमी फाइनल में सीवान के जफर व गुफरान जीते

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।वस पर कॉलेज में कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसी के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में श्री बाबू प्रियदर्शी को प्रथम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 27 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on
 ओपन के पहले सेमी फाइनल में सीवान के जफर व गुफरान जीते

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हसनपुरा बस स्टैंड परिसर में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में सारण प्रमंडल के तीनों जिले के खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहे हैं। चौथे जैक कप बैडमिंटन प्रीमियर लीग अंतर जिला टूर्नामेंट के डबल फाइनल मुकाबले में सीवान के गुफरान व जफर का मुकाबला गोपालगंज के अमन व शादाब से होगा। बहरहाल, चौथे जैक बैडमिंटन प्रीमियर लीग अंतर जिला टूर्नामेंट के डबल सेमी फाइनल के 6 मैच खेले गए। इसमें ओपन के 2, वेटरन के 2 व अंडर 16 के 2 सेमी फाइनल मैच शामिल है। ओपन के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में सीवान के जफर व गुफरान ने छपरा के प्रितेश व सजल को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में हराया। दूसरे मुकाबले में गोपालगंज के शादाब व अमन ने गोपालगंज के आशीष व कुमार तरुण को हराया। वेटरन के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में गोपालगंज के चितरंजन व सुमन ने गोपालगंज के ही मेघनाथ व अकरम को हराया। दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में गोपालगंज के आशीष व कुमार तरुण ने छपरा के प्रितेश व उत्तम को हराया। अंडर 16 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में आयुष व अनीश ने मेयर व जिशान को हराया। दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में शब्बीर व शहजाद ने तौसीफ व तहसीन को हराया। टूर्नामेंट के चेयरमैन डॉ. एहतेशाम ने बताया कि फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली टीम में ओपन से गोपालगंज से शदाब व अमन बनाम सीवान से जफर व गुफरान, वेटरन से गोपालगंज के चितरंजन व सुमन बनाम गोपालगंज के आशीष व कुमार तरुण, अंडर 16 में शब्बीर व शहजाद बनाम आयुष व अनीश हैं। अंपायर फिरोज खान, टेक्निकल टीम में तहसीन किब्रिया, डॉ. आसिफ हुसैन, गुड्डु, सैयद याकूब, नदीम इसरार, डब्बू खान व मोनम अहमद रब्बानी समेत खेल प्रेमी मौजद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।