Excitement at United International School as Hundreds of Students Fill Forms for Hindustan Olympiad बच्चों ने भरा हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsExcitement at United International School as Hundreds of Students Fill Forms for Hindustan Olympiad

बच्चों ने भरा हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म

बड़हरिया के यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल में ओलंपियाड के लिए सैकड़ों बच्चों ने फार्म भरे। निदेशक अली आजम ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों की प्रतिभा को उभारने में मदद करेगी। सचिव नेयाज अहमद ने कहा कि बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 13 Sep 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
 बच्चों ने भरा हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया - तरवारा मार्ग के तिलसंडी स्थित यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल में ओलंपियाड का फार्म निदेशक अली आजम, सचिव नेयाज अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म भरा। हालांकि बच्चों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। वहीं, निदेशक अली आजम ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों के बेहतर दिशा और दशा तय करेगा। जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का उभार होगा और बच्चे किसी भी कॉम्पिटेटिव परीक्षा में आसानी से शामिल होकर सफलता हासिल करेंगे। हिंदुस्तान अखबार का यह प्रयास बच्चों के बेहतर जीवन के लिए सराहनीय कदम है। सचिव नेयाज अहमद ने बताया कि स्कूल के तमाम बच्चे इस परीक्षा से काफी अधिक लाभान्वित होगे।

इसके अलावा बच्चे परीक्षा देकर अपने आप का खुद मूल्यांकन करेंगे। जिसके बाद वह आगे के पढ़ाई के तैयारी बेहतर कर अपने जीवन को संवारेंगे। छात्र नमूना, इमरान, फौज, फरहान बेलाल, जिशान, मुशरत, अन्यया, इकराम परवीन, सना, राकेया, कुतुब आजम, ज़ीनत, सलोनी, आलिया, रेहान, बेलाल, कैस, आतिश, अरहान, मनहा फातिमा, आलिया परवीन, खुशी, उमर फारुक,अब्दुल अयान, अरबाज, हमीद रजा, रौनक कुमारी, अक्सा परवीन, सूफिया, सानिया, संजना, सहित सैकड़ों छात्रों ने फार्म भरकर हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया। बच्चों ने खुशी इजहार करते कहा कि यह परीक्षा हमलोग के जीवन का एक बेहतर परीक्षा है जिससे हमलोगों का आगे बढ़ने का मौका देगा। मौके पर प्राचार्य सीके वर्मा, शिक्षक दशरथ चौबे, पूनम कुमारी, शैलेन्द्र कुमार, श्रीकांत, निर्मला देवी, कंचन सिंह इब्राहिम अली सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।