डायरिया पर निबंध, लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता
सीवान। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को डायरिया पर निबंध, लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों बच्चों ने अति उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय...
सीवान। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को डायरिया पर निबंध, लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों बच्चों ने अति उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के मनोज कुमार, अशोक कुमार व पिरामल के राजेश कुमार ने सहयोग किया। बच्चों में डायरिया के रोकथाम व समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 जुलाई से शुरू होकर 22 सितम्बर तक चलेगा।