अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में 11 पर एफआईआर
सीवान के कई गांवों में बिजली चोरी की घटनाओं की जांच की गई। 10 लोगों के कनेक्शन बकाया पर काटे गए और कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हुसैनगंज के जेई ने चार लोगों को बिजली चोरी में आरोपित किया। विभिन्न...

सीवान। सीवान ग्रामीण सब डिविजन के हुसैनगंज, जीरादेई, सीवान सदर व आंदर प्रशाखा के कई गांवों में कटे कनेक्शन की जांच की गई। दस लोगों का बिजली कनेक्शन बकाया पर काटा गया था। वहीं एक के यहां बिना बिजली कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली जलायी जा रही थी। सभी पर स्थानीय जेई ने जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। हुसैनगंज थाने में हुसैनगंज के जेई इन्द्रजीत सिंह ने एफआईआर दर्ज करा चार लोगों को बिजली चोरी में आरोपित किया है। सलोनेपुर में एक, सिधवल में तीन लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करायी है। वहीं सीवान सदर जेई रवितेज झा ने मोहम्मदपुर में दो व विशुनपुर गांव में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। जीरादेई जेई राजीव कुमार ने रेपुरा में तीन, गंगौली में दो लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। वहीं जीरादेई जेई राजीव रंजन ने जयजोर व पड़ेजी में दो लोगों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज करायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।