Electricity Company Ensures Uninterrupted Power Supply for Durga Puja Diwali and Chhath दुर्गा पूजा से छठ तक मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsElectricity Company Ensures Uninterrupted Power Supply for Durga Puja Diwali and Chhath

दुर्गा पूजा से छठ तक मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

सीवान, एक संवाददाता । कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि त्योहारों की अवधि में निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 19 Sep 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
 दुर्गा पूजा से छठ तक मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

सीवान, एक संवाददाता । दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर अंधेरे की परेशानी से लोगों को बचाने के लिए बिजली कंपनी ने मोर्चा संभाल लिया है। कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि त्योहारों की अवधि में निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ताकि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर जरूरी मरम्मत और सुधार कार्य पूरे कर लें। त्योहार से पहले ढीले व झुके हुए तारों को दुरुस्त किया जाएगा, पंडालों व बिजली तारों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित होगी। साथ ही क्षतिग्रस्त इंसुलेटर व ट्रांसफार्मरों की जांच कर आवश्यकता पड़ने पर बदला जाएगा।

15 दिन में पूरी करनी होगी तैयारी मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार सभी अधीनस्थ अभियंताओं को 15 दिन के भीतर तैयारी पूरी कर रिपोर्ट भेजनी होगी। कंपनी का कहना है कि समय रहते तैयारी पूरी कर लेने से त्योहारों पर उपभोक्ताओं को लगातार और सुरक्षित बिजली मिल सकेगी। 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम सीवान डिविजन का 9264456410, शहर का पुराना पीएसएस 7763815395, शहर का नया पीएसएस 7763818885, शहर का रामनगर पीएसएस 9031028993, सीवान श्रीनगर पीएसएस 7763815399, चैनपुर पीएसएस 7763815403, रघुनाथपुर पीएसएस 7763815404, राजनपुरा पीएसएस 9065512013, बिंदुसार पीएसएस 9031052636, बंथु पीएसएस 9031052742, तितरा पीएसएस 9031052631, करहनू पीएसएस 7033256861, मीरपुर पीएसएस 9065512012, मैरवा पीएसएस 7763815398, नरकटिया पीएसएस 7368800566, हथौजी पीएसएस 9031052633, बड़का मंझा पीएसएस 9031052632, दरौली पीएसएस 7368800297, गुठनी पीएसएस 7368800298 का नम्बर 24 घंटे काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।