शहर में बिजली कम्पनी ने काटी 41 बकाएदारों की बिजली
पेज तीन के लिए कार्रवाई बकाए पर काटे गए कनेक्शन की हुई जांच 10 लोगों को थमाया डिस्कनेक्शन नोटिस सीवान। एक संवाददाता शहर में बिजली कम्पनी ने सोमवार को 41 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इनपर साढ़े दस...

पेज तीन के लिए
कार्रवाई
बकाए पर काटे गए कनेक्शन की हुई जांच
10 लोगों को थमाया डिस्कनेक्शन नोटिस
सीवान। एक संवाददाता
शहर में बिजली कम्पनी ने सोमवार को 41 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इनपर साढ़े दस लाख से अधिक का बिल बकाया है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि शहर में डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया पर कटे कनेक्शन की भी जांच की गई। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम ने फतेहपुर व इस्लाइल शहीद तकिया में पन्द्रह बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इन सभी पर तीन लाख 50 हजार से अधिक का बिल बकाया है। वहीं एक लाख 75 हजार बकाया रखने वाले दस लोगों को नोटिस भी दिया गया। इन्हें दस दिनों में बकाया बिजली बिल जमा करने को कहा गया। वहीं सेक्शन दो के जेई के नेतृत्व में दिनदयालनगर, शास्त्रीनगर व जेपी चैक के आसपास डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। इन पर पांच लाख पचास हजार से अधिक का बिल बकाया है। दूसरी ओर सेक्शन तीन के मैरवा रोड श्रीनगर में डिस्कनेक्शेन अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाख पांच हजार बकाया रखने वाले पांच लोगों का कनेक्शन काटा गया।
