भूकंप से बचाव के लिए सभी प्रखंडों में जागरुकता फैलायेगा प्रचार रथ
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर से आमजनों को भूकंप के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रचार रथ किया बुधवार को रवाना किया गया।...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमजन को जागरूक करने व भूकंप से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, के निर्देशानुसार इस वर्ष 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर से आमजनों को भूकंप के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रचार रथ किया बुधवार को रवाना किया गया। जिले के सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान फैलाने के उद्देश्य से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में माइकिंग के जरिए भूकंप सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। मौके पर डीएम ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए कई महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों, महाविद्यालयों व तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप से सुरक्षा व बचाव की पूर्व तैयारी के विषय पर पंपलेट व लिफलेट का वितरण कराया जाएगा। डीईओ व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सभी विद्यालयों में इन कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने एनएसएस, एनसीसी व एनवाईके के कैडेट्स की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में भूकंप से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देने व तिथि निर्धारित करते हुए छात्रों के बीच मॉकड्रिल, क्विज व वाद विवाद प्रतियोगिता करवाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने पंचायत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भूकंपरोधी व आपदारोधी भवनों के निर्माण व भूकंप से संबंधित सुरक्षा के संबंध में संवेदित करने के लिए बैठकों व गोष्ठियों का आयोजन सभी बीडीओ-सीओ को करवाने का निर्देश दिया। इन कार्यक्रमों में पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त राजमिस्त्रियों व अभियंताओं को भी सम्मिलित करवाने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन नीलम कुमारी, डीसीएलआर सीवान सदर शहबाज खां व डीपीआरओ कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे। आपदा से बचाव के लिए किया जायेगा जागरूक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम से लेकर खास तक को जागरूक किया जायेगा। भूकंप से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके लिए जनमानस के बीच बचाव की तैयारी व जागरुकता का प्रचार- प्रसार किया जाना नितांत अति आवश्यक है, क्योंकि प्राकृतिक आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इसके बचाव के उपाय की जानकारी रखने व पूर्व में तैयारी करके इसके कुप्रभाव को न्यूनतम अवश्य किया जा सकता है। जागरुकता अभियान होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पंपलेट व लिफलेट के जरिए चलवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिए भी प्रभावी ढंग से आम जनों को सुरक्षात्मक कार्यकलापों की जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।