सांसद के प्रयास से क्षेत्र के दिव्यांगजनों को मिलेंगे सहायक उपकरण
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। ह सीग्रीवाल के प्रयास से महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीवान जिले के पांच प्रखंडों में पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता।
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के तहत स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीवान जिले के पांच प्रखंडों में पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के सीवान जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में गति देने, उनके मनोबल को ऊंचा करने व उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने को गंभीरता से लेते हुए सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के हरेक प्रखंड मुख्यालयों में दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक नवम्बर को महाराजगंज, दो नवम्बर को भगवानपुर हाट, तीन नवम्बर को गोरेयाकोठी, चार नवम्बर को लकड़ी नबीगंज तथा पांच नवम्बर को बसन्तपुर प्रखंड मुख्यालयों में ग्यारह बजे दिन से पांच बजे शाम तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों तथा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से इसे सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है, ताकि
क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी ने 21 अक्टूबर को पत्र जारी कर अधीनस्थ पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं। इसे लेकर भगवानपुर के बीडीओ डॉ. कुंदन ने 28 अक्टूबर को भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया है। इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने प्रखंड के सभी मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्यों, सभी पंचायत सचिवों, विकास मित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशा कार्यकर्ताओं को शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए पत्र भेजा है।
