ठंड को देखते हुए 18 तक आठ तक की कक्षाएं नहीं चलेंगी
सीवान में, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण 1 से 8 कक्षाओं के संचालन पर 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। 9वीं कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9:00 से शाम 3:30 बजे के बीच...
सीवान, हिप्र। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिले में ठंड के बढ़ते प्रभाव शीतलहर और कुहासा को देखते हुए वर्ग 1 से लेकर आठ तक की कक्षाओं को 18 जनवरी तक संचालन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि 9 से ऊपर की कक्षाओं का संचालन एहतियात बरतते हुए किया जाएगा। इन कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 बजे के बीच किया जाएगा। जिले में ठंड का मौसम एवं कम तापमान विशेष रूप से प्रातः काल और संध्या समय जारी शीत लहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों प्री स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित की वर्ग 08 तक की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 18 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। गौर करने वाली बात है कि जिले में पिछले चार दिन धूप निकलने के बाद से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जिस पर दिनों दिन गिरता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।