महादलित टोले में संपर्क पथ के लिए हो रहा सर्वे
सीवान में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। डीएम मुकुल कुमार ने महादलित टोलों में संपर्क पथों के निर्माण और भूमि अधिग्रहण की...

सीवान। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उनकी दिवंगत आत्मा की स्थिर शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखकर हुई। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के वैसे सभी महादलित टोलों में जहां एक भी संपर्क पथ नहीं है, वहां के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्वेक्षण का कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग केद्वारा वांछित भूमि के अधिग्रहण के लिए अधियाचना की जाएगी। तब भूमि अधिग्रहण के उपरांत पगडंडी बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। डीएम ने बताया कि वर्तमान में जिला में 180 से ज्यादा महादलित टोलों के लिए संपर्क पंथ बनाए जाने का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रारंभ करवाया जा चुका है। शेष टोलों में भी सर्वेक्षण के बाद भूमि अधिग्रहण के उपरांत कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। डीएम ने बताया कि जिले में अभियान बसेरा 1 के तहत 1600 भूमिहीन लोगों को व अभियान बसेरा 2 के तहत 1000 भूमिहीन लोगों के बीच बातचीत पर्चा का वितरण किया गया है। शेष भूमिहीन लोगों के सर्वेक्षण के उपरांत उन्हें भी बासगीत पर्चा उपलब्ध करवाया जाएगा। राम जानकी पथ के बारे में बताया कि इस पथ से कुछ दूरी पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार मैरवा में ढाई सौ एकड़ की जमीन पर उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पूरे क्षेत्र व जिला का विकास तीव्र गति से हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।