
दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण के लिए लगा शिविर
संक्षेप: दरौंदा में मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल के तहत दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण का शिविर आयोजित किया गया। प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस कैंप में दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया।...
दरौंदा। मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में विभिन्न गांव से दो दर्जन से अधिक दिव्यांग पहुंचे। इसमें दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, हेयरिंग एड तथा वैशाखी व जरूरत के अनुसार उपकरण का रजिस्ट्रेशन किया गया। सर्वर की समस्या के कारण 05 लोगो का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया। शिविर में मौजूद कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को भी शिविर लगेगी।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




