आश्रितों को मुआवजा जल्द कराएं उपलब्ध: डीएम
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।रान मुख्यमंत्री का महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र अथवा भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में आने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। लेकिन डीएम के आदेश पर सीएम की समीक्षा बैठक को...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में आपदा प्रबंधन शाखा के कार्यकलापों की समीक्षात्मक बैठक डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इस क्रम में जिले में आपदा प्रबंधन शाखा सीवान द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के निर्देशानुसार प्राकृतिक व स्थानीय प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा की राशि नियमानुसार प्राथमिकता के तौर पर जितनी जल्द हो सके उपलब्ध करवाया जाना है। मुख्यमंत्री अपने संबोधन में हमेशा याद दिलाते हैं कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का ही है। डीएम ने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सीवान जिला में प्राकृतिक, स्थानीय प्राकृतिक आपदा से मृत कुल 20 व्यक्तियों के आश्रितों को 80 लाख रुपया, प्रति मृतक चार लाख रुपये वितरित करने के निमित्त स्वीकृति पत्र का वितरण करवाया गया। बैठक में अपर समाहर्ता उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा नवनील कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा नीलम कुमारी व प्राकृतिक-स्थानीय आपदा से मृत लोगों के परिजन उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।