ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानपंडालों में बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल हुआ भक्तिमय

पंडालों में बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल हुआ भक्तिमय

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। कोरोना के दो वर्ष बाद शहर में इस वर्ष पूजा पंडालों की धूम है। एक से बढ़कर एक भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है।...

पंडालों में बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल हुआ भक्तिमय
हिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 03 Oct 2022 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।

नवरात्र को मां दुर्गा का पट खुलने के बाद शाम होते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। पंडालों में बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। कोरोना के दो वर्ष बाद शहर में इस वर्ष पूजा पंडालों की धूम है। एक से बढ़कर एक भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है। आयोजक समिति द्वारा पूजा स्थलों पर पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडाल की सजावट देखने लायक है। शहर के बस स्टैंड में सफेद रंग में अयोध्या के प्रस्तावित श्रीराम मंदिर की आकृति का बना पूजा पंडाल लोगों को लुभा रहा है। वहीं सब्जी मंडी की सजावट भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। बंगाली समुदाय के श्रीहरिसभा पूजा समिति में महिलाओं की भीड़ बनी रही। महादेवा रोड में जनहित दुर्गा पूजा समिति आखाड़ा नंबर 12 का पूजा पंडाल अपनी भव्य सजावट के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। वहीं सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पूजा समितियों द्वारा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। सप्तमी के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ के कारण जिला प्रशासन द्वारा बाइक के अलावा सभी वाहन को मुख्य बाजार की तरफ आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। भक्तों को परेशानी न हो इसको देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सभी पूजा पंडालों के पास पुलिस की तैनाती की गई है। महिला पुलिस की तैनाती पंडाल के पास महिलाओं की सुरक्षा को लेकर की गई है। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।

शहर के प्रमुख पूजा पंडाल व प्रतिमाएं

-मजहरुलहक बस स्टैंड

-बबुनिया मोड़

-पी.देवी मोड़

-पकड़ी मोड़

-रामराज मोड़

-बबुनिया मोड़

-फतेहपुर बाईपास मोड़

-जनहित दुर्गा पूजा समिति एलआईसी ऑफिस के सामने

-बैलहट्टा मोड़

-श्रद्धानंद बाजार

-बड़ी मस्जिद के पीछे

-अग्रवाल टोली कंकारिन गली

-पुरानी बाजाजी

-मखदुम सराय

-शुक्ल टोली

-श्रीनगर

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें