ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानमहागौरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, मेला भी शुरू

महागौरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, मेला भी शुरू

फोटो : महागौरी के दर्शन को उमड़े मेला भी शुरू, महागौरी के दर्शन को उमड़े मेला भी शुरू, महागौरी के दर्शन को उमड़े मेला भी...

महागौरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, मेला भी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 03 Oct 2022 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो :

रघुनाथपुर। मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी के दर्शन एवं पूजन को लेकर मंदिरों में सोमवार को भारी भीड़ देखी गयी। सप्तमी तिथि को मां का पट खुलने के बाद से पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। अष्टमी को गांव-गांव और हाट-बाजार में मां की पूजा-अर्चना के दौरान हो रहे वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इलेक्ट्रॉनिक झालर से पूजा पंडालों को इस कदर रोशन किया गया है कि देखते ही बन रहा है। लोगों में उत्साह और उमंग का माहौल देखा जा रहा है। पूजा पंडालों के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था चौकस कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन का गश्त लगातार जारी है। मंगलवार को महानवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी। इस दिन सभी पूजा-पंडालों और मां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ काफी होगी। पूजा समिति ने इसे देखते हुए स्वयंसेवकों की तैनाती करने का फैसला किया है। रघुनाथपुर बाजार, टारी बाजार, पतार बाजार, चकरी बाजार, निखती कला, हरनाथपुर, नरहन, संठी, निखती खुर्द, परशुरामपुर, सुल्तानपुर, नवादा, आमवारी, खुजवां बाजार, राजपुर, आदमपुर, जमनपुरा, कन्हौली, गोपीपतियांव, नदियाव और फुलवरिया आदि गांवों में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। इस दौरान हर बाजार और कई गांवों मेला लगा हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें