Development Projects in Siwan District Road Electricity and Housing Initiatives for 2024 मैरवा में ढाई सौ एकड़ जमीन पर उद्योगों लगाने के लिए हो रही जमीन चिन्हित, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDevelopment Projects in Siwan District Road Electricity and Housing Initiatives for 2024

मैरवा में ढाई सौ एकड़ जमीन पर उद्योगों लगाने के लिए हो रही जमीन चिन्हित

सीवान जिले में 2024 में कई विकासात्मक कार्य किए गए हैं, जिसमें सड़क, बिजली और आवास शामिल हैं। राम जानकी पथ का निर्माण लोगों की आस्था को जोड़ने का एक प्रमुख केंद्र होगा। इसके साथ ही, भूमि अधिग्रहण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on
 मैरवा में ढाई सौ एकड़ जमीन पर उद्योगों लगाने के लिए हो रही जमीन चिन्हित

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वर्ष 2024 में जिले में कई प्रकार के विकासात्मक कार्य कराए गए। सड़क, बिजली, आवास से ले भूमिहीनों को बासगीत पर्चा तक दिया गया। वहीं भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से लेकर माता सीता की नगरी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिले से गुजरने वाली राम जानकी पथ लोगों की आस्था को एक-दूसरे से जोड़ने का एक प्रमुख केन्द्र बिन्दु साबित होगा। राम जानकी पथ निर्माण के दौरान व निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी इससे रोजगार के साधन खुलेंगे, साथ ही जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राम जानकी पथ से कुछ दूरी पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार मैरवा में ढाई सौ एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है। इससे पूरे क्षेत्र व जिला का विकास तीव्र गति से हो सकेगा। वहीं, राम जानकी पथ निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजा वितरण के लिए अंचल में कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में रैयत की सुविधा के लिए स्टांप वेंडर, कार्यपालक दंडाधिकारी व वकील मौजूद रहते हैं, ताकि रैयत को एक ही जगह पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। साथ ही भूमि अधिग्रहण का कार्य में तीव्र गति से प्रगति कर सके। वहीं छपरा-सीवान राष्ट्रीय उच्च मार्ग की मरम्मती, विद्युतीकरण व पौधरोपण कार्य को 31 मार्च तक संबंधित पदाधिकारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के वैसे सभी महादलित टोलों में जहां एक भी संपर्क पथ नहीं है, वहां के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्वेक्षण का कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग केद्वारा वांछित भूमि के अधिग्रहण के लिए अधियाचना की जाएगी। तब भूमि अधिग्रहण के उपरांत पगडंडी बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। नव सृजित विद्यालयों के लिए जमीन की उपलब्धता का कार्य जारी डीएम ने बताया कि जिले में नव सृजित विद्यालयों के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। वहीं, नल-जल योजना से संबंधित शिकायतों के अनुश्रवण के लिए बिहार सरकार के निर्देशानुसार संबंधित एजेंसी की जानकारी बारकोड के जरिए घर-घर प्रसारित करने का निर्देश सरकार से प्राप्त है। इसके तहत नियमानुसार प्रत्येक वार्ड में चार जगह बार कोड को चिपकाया जाना है। जीविका दीदियां इसका प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर कर रही हैं। डीएम ने बताया कि जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सही तौल वाले अनाज की बोरी उपलब्ध कराने व प्रखंडों में राशन कार्ड से संबंधित सभी लंबित कार्यों को तीव्र गति से निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 180 से ज्यादा महादलित टोलों के लिए संपर्क पंथ बनाए जाने का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रारंभ करवाया जा चुका है। शेष टोलों में भी सर्वेक्षण के बाद भूमि अधिग्रहण के उपरांत कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। डीएम ने बताया कि जिले में अभियान बसेरा 1 के तहत 1600 भूमिहीन लोगों को व अभियान बसेरा 2 के तहत 1000 भूमिहीन लोगों के बीच बातचीत पर्चा का वितरण किया गया है। शेष भूमिहीन लोगों के सर्वेक्षण के बाद उन्हें भी बासगीत पर्चा उपलब्ध करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।