दानिश क्रिकेट एकेडमी ने जीरादेई क्रिकेट क्लब को 153 रन से हराया
सीवान में मौलाना मजहरूल हक जिला क्रिकेट लीग के तहत जीरादेई क्लब और दानिश क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। दानिश ने 218 रन बनाकर ऑल आउट होने के बाद, जीरादेई क्लब 21 ओवर में 65 रन पर ऑल आउट हो गई।...

सीवान। मौलाना मजहरूल हक जिला क्रिकेट लीग सीवान सीनियर डिवीजन का मैरवा में मैच खेला गया। इसमें जीरादेई क्लब व दानिश क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। टॉस दानिश ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। दानिश एकेडमी की टीम 30 ओवर के मैच में 218 रन बना कर ऑल आउट हो गई । दानिश की तरफ़ से सबसे ज्यादा तबरेज ने 79 रन व अमित 38 रन बनाएं। जीरादेई की तरफ से इज्मामुल हक ने 4 विकेट व चंदन रजक ने 3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जीरादेई क्लब 21 ओवर में 65 रन बना कर ऑल आउट हो गई । दानिश एकेडमी की तरफ से साहिल अहमद ने 4 विकेट झटके। साहिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका में सीवान संघ के अंपायर रवि व आर्यन कुमार सिंह थे। ज्ञान भैरों क्रिकेट एकेडमी व स्पार्टन क्रिकेट क्लब के बीच बुधवार का मैच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।