Dairy Production Boost Application Verification Process Begins in Siwan आज के बाद तीन सितंबर को होगी आवेदनों की जांच, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDairy Production Boost Application Verification Process Begins in Siwan

आज के बाद तीन सितंबर को होगी आवेदनों की जांच

सीवान में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चल रही योजनाओं के अंतर्गत आवेदनों की जांच 26 अगस्त से शुरू हो गई है। सत्यापन कार्य 28 अगस्त और 3 सितंबर को भी होगा। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 28 Aug 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
आज के बाद तीन सितंबर को होगी आवेदनों की जांच

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत मिले आवेदनों की जांच की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू हो गई है। सत्यापन कार्य 28 अगस्त को भी किया जाएगा। लेकिन 27 व 29 का सत्यापन अब तीन सितंबर को तथा 30 अगस्त का भी सत्यापन तीन सिंतबर को जिला गव्य विकास पदाधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने आवेदकों से अपील किया है कि विभागीय बैठक और कार्य को लेकर तिथि में बदलाव किया गया है। निर्धारित तिथि पर सभी कागजात लेकर आवेदक कार्यालय पहुंच अपना सत्यापन कार्य पूरा कराएंगे। जिला गव्य विकास पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि पहले दिन 76 आवेदकों के आवेदनों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि जिले के कई इच्छुक किसान, युवक - युवतियों ने आनलाइन आवेदन किया है। सभी आवेदनों की बारी-बारी से जांच की जाएगी तथा पात्र आवेदकों का चयन कर योजना का लाभ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।