ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानगुठनी में पूर्व मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गुठनी में पूर्व मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गुठनी, एक संवाददाता। पेज-3 : सोहगरा कांड में जोड़ दोषियों पर हो न्याय संगत कार्रवाई : विस अध्यक्ष सीवान। गुठनी के सोहगरा में पूर्व मुखिया वैद्यनाथ यादव पर हुए हमले की बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध...

गुठनी में पूर्व मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानTue, 01 Nov 2022 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुठनी, एक संवाददाता।

थाना क्षेत्र के सोहगरा मंदिर के मुख्य गेट के समीप सोमवार की सुबह अपराधियों ने पूर्व मुखिया वैजनाथ चौधरी (58) वर्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पूर्व मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे सोहगरा बाजार में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना था कि अपराधियों द्वारा सुनियोजित तरीके से मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मुखिया समर्थकों ने उन्हें गंभीर हालत में पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, दरौली थानाअध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, मैरवा थानाअध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई श्रवण कुमार पाल, एसआई ललन सिंह, एएसआई मुन्ना यादव और एएसआई जयलाल राम ने मामले की गंभीरता से जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना के बाद लगातार अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

सोहगरा में पूर्व मुखिया पर फायरिंग के बाद जहां सनसनी फ़ैल गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस घटना के बाद आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस अपराधियों के टावर लोकेशन, अपराधियों की पहचान, परिजनों से पूछताछ, ग्रामीणों से जानकारी, घटना स्थल का निरीक्षण और सूक्ष्मता से जांच कर रही है। घटना के बाद मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, थानाअध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, दरौली थानाअध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, मैरवा थानाअध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई श्रवण कुमार पाल, एसआई ललन सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दिया।

घटना के बाद दुकानदारों ने की बंदी

सोहगरा पूर्व मुखिया बैजनाथ चौधरी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद सोहगरा बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, चौकी पर तैनात जवानों को सस्पेंड करने, नियमित गश्त करने की मांग की गई।

पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया जमकर किया हंगामा

सोहगरा में पूर्व मुखिया को अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने टायर जलाकर, सड़क जाम करके, दुकान बंद करके विरोध किया। पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने, वसूली करने, सोहगरा चौकी पर तैनात जवानों को सस्पेंड करने, डीएम, एसपी, एसडीओ,, एसडीपीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने लोगों को समझाकर मामले को शांत करवाया। वहीं घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पूर्व मुखिया के साथ हो चुका है जानलेवा हमला

सोहगरा में अपराधियों द्वारा पूर्व मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में जहां लोग दहशत में है । वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व में भी मुखिया पर जानलेवा हमला हो चुका है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके गांव के ही एक युवक की हत्या मामले में पूर्व मुखिया चौधरी आरोपित किए गए थे। पुलिस सभी बिंदुओं की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि मामले की सही तहकीकात की जा सके।

जनप्रतिनिधियों ने की मामले की जांच की मांग

सोहगरा में पूर्व मुखिया पर फायरिंग की घटना के बाद पीएचसी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने के विधायक सत्यदेव राम, प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, बबन यादव, हरिश्चंद्र जैसवाल, मुखिया रंजीत कुशवाहा, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, अरविंद यादव, समेत सैकड़ों लोग ने घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना की गंभीरता से जांच करने की मांग की।

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सुराग जुटा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और उनके आइडेंटी क्लियर करने में जुटी हुई हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें