ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानअपराध नियंत्रण व बैंक की सुरक्षा अहम : एसपी

अपराध नियंत्रण व बैंक की सुरक्षा अहम : एसपी

पेज तीन के लिए क्राइम मीटिंग सीवान। निज प्रतिनिधि विधि-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी अभिनव कुमार ने क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान जिले के कई थानों के...

अपराध नियंत्रण व बैंक की सुरक्षा अहम : एसपी
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 11 Jun 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज तीन के लिए

क्राइम मीटिंग

सीवान। निज प्रतिनिधि

विधि-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी अभिनव कुमार ने क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया। बारी-बारी से एसपी ने प्रत्येक थाने का रिकार्ड खंगाला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने चिंता जाहिर की और इसपर अंकुश लगाने की बात कही। बैंकों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी सर्तक रहने की बात कही। साथ ही सभी थानाध्यक्षों से एसटीएससी व महिला से जुड़े कांड सहित सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने को भी कहा। अनुसंधान में तेजी लाने और विभिन्न कांडों के फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी हिदायत दी। मीटिंग के दौरान जिन थानाध्यक्षों के रिकार्ड आधे-अधूरे पाए गए उन्हें हिदायत देते हुए सुधार करने को कहा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें