प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण 7943 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। किया जायेगा। वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थी उन कागजात को प्रस्तुत करेंगे जिसे वह सक्षमत परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान क्रमवार अपलोड किए थे। वेरिफिकेशन के अनुसार उसी क्रम...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।
स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए फरवरी-मार्च में हुई प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग डीआरसीसी में गुरुवार से शुरू हो रही है। इस दौरान जिले में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सीवान जिले में शिक्षक की नौकरी का ऑप्शन देने वाले 7943 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन कोटि के अनुसार किया जायेगा। वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थी उन कागजात को प्रस्तुत करेंगे जिसे वह सक्षमत परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान क्रमवार अपलोड किए थे। वेरिफिकेशन के अनुसार उसी क्रम में मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीएलएड-बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता, बीटीईटी, एसटीईटी व सीटीईटी प्रमाण पत्र क्रमवार प्रस्तुत करेंगे। अभ्यर्थी अपने पैन कार्ड के साथ उपयुक्त सभी कागजात की स्व-अभिप्रमाणित फोटो स्टेट कॉपी भी वेरिफिकेशन स्थल यानि की डीआरसीसी में लायेंगे।
ये प्रमाण पत्र लगेंगे
वहीं, बिहार बोर्ड द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा की मूल प्रवेश पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक एकाउंट नंबर के साथ कैंसिल चेक व पासबुक की प्रति भी लानी होगी। इधर, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष का वेरिफिकेशन एक अगस्त से जबकि दो अगस्त से माध्यमिक शिक्षक, 3 से स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षक, 5 से मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला व शारीरिक शिक्षक जबकि 6 अगस्त से मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों का वेरिफिकेशन शुरू होगा, जो कि लगातार चलेगा।
डीआरसीसी में वर्गवार व विषयवार 9 काउंटर बनाए गए
सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक चलने वाले वेरिफिकेशन के लिए डीआरसीसी में वर्गवार व विषयवार 9 काउंटर बनाए गए हैं, जहां पांच टाइम स्लॉट के अनुसार, काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा। काउंसलिंग स्थल डीआरसीसी में प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। इधर, जिला प्रशासन ने वेरिफिकेशन के लिए डीपीओ एमडीएम जय कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया है। वहींशिक्षक अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन कार्य के लिए डीआरसीसी में हसनपुरा, भगवानपुरहाट, गोरेयाकोठी, बड़हरिया बीईओ की प्रतिनियुक्ति की है। इनके अलावा 24 कर्मी व पांच सुरक्षित कर्मी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। वहीं वेरिफिकेशन संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों की बॉयोमिट्रिक जांच भी
वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों की बॉयोमिट्रिक जांच भी होगी। डीआरसीसी में एक अगस्त से शुरू हो रहे वेरिफिकेशन में सभी सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाना है। सक्षमता उत्तीर्ण सभी शिक्षकों को शैक्षणिक व प्रशैक्षिक प्रमाण पत्रों समेत अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना है। वेरिफिकेशन स्थल पर अभ्यर्थी को अपने आधार कार्ड, रजिर्स्टड मोबाइल नंबर के साथ पहुंचना होगा, जिस पर एसएमएस व ई शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी। वेरिफिकेशन स्थल पर प्रवेश का आधार भी यही होगा। वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए वेरिफिकेशन समाप्ति की निर्धारित तिथि के बाद अलग से तिथि व टाइम स्लॉट निर्धारित की जायेगी। पहला स्लॉट सुबह 9 से साढ़े दस, दूसरा साढ़े दस से 12 बजे तक, तीसरा 12 बजे से डेढ़ बजे तक, चौथा डेढ़ बजे से तीन बजे तक जबकि पांचवां स्लॉट तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक का होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।