ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबीएसएनएल नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान

बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान

एसएनएल टॉवर फिलहाल बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण शुक्रवार से बंद पड़ा हुआ है। आए दिन बीएसएनएल का नेटवर्क गायब रहता है जिस कारण इसके उपभोक्ता बीएसएनएल की संचार सेवा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। बीएसएनएल...

बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 22 May 2022 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनगंज, एक संवाददाता

प्रखंड के हुसैनगंज व आसपास के गांवों में बीएसएनएल की संचार सेवा बीएसएनएल यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हुसैनगंज व आसपास के गांव में बीएसएनएल यूजर्स के मोबाइल का टॉवर गायब है क्योंकि हुसैनगंज बाजार के समीप लगा हुआ बीएसएनएल टॉवर फिलहाल बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण शुक्रवार से बंद पड़ा हुआ है। आए दिन बीएसएनएल का नेटवर्क गायब रहता है जिस कारण इसके उपभोक्ता बीएसएनएल की संचार सेवा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। बीएसएनएल विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के उपभोक्ता तो हलकान हैं ही, हुसैनगंज के सरकारी दफ्तरों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को भी संचार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद सेवा में सुधार नहीं होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बार-बार नेटवर्क गायब को लेकर के उपभोक्ता परेशान हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टॉवर के लिए बैकअप आधे एक घंटे तक का ही है , जिससे बिजली जाने पर टॉवर सिस्टम बैकअप तक ही चलेगा। उसके बाद बैटरी पॉवर ख़त्म होते ही सारा सिस्टम बंद हो जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें