आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल
सीवान, विधि संवाददाता।वस पर कॉलेज में कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसी के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में श्री बाबू प्रियदर्शी को प्रथम, सुनीता को...

सीवान, विधि संवाददाता। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग भवन में उपभोक्ता जागरुकता सप्ताह का भव्य आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीवान जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जयराम प्रसाद, सदस्य मनमोहन कुमार व डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने उपभोक्ता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर जोर दिया। साथ ही उत्पाद के भ्रामक विज्ञापनों से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल है, यहां वाद दायर करने के लिए वकील की भी आवश्यकता नहीं है। आयोग के सदस्य मन मोहन कुमार ने उपस्थित लोगों को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी। मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रो. एसरार अहमद, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह व डॉ. मधुसूदन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता सावित्री कुमारी, प्रो. पारसनाथ सिंह, आकृति समेत आयोग कर्मी अर्जुन मिश्रा, मो. यूसुफ, राजीव गौतम, मिथिलेश कुमार, कुणाल कुमार, अजय यादव, मो. इरफान, आशा देवी, शुभावती देवी व ललिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।