बैठक कर स्वच्छता टीम का गठन
सीवान में पत्रकार भवन में स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में एक स्वच्छता टीम का गठन किया गया, जो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। मो. जाहिद हुसैन को जिलाध्यक्ष और...

सीवान। शहर के पत्रकार भवन में स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ की बैठक गुरुवार को हुई। इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता टीम का गठन किया गया। बताया गया कि टीम के सदस्य जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। मो. जाहिद हुसैन को जिलाध्यक्ष, अजितेश प्रकाश सिन्हा उपाध्यक्ष, महासचिव बेबी दुबे, सचिव दिनेश कुमार राम व कोषाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी बनाए गए। वहीं, प्रदीप कुमार विद्यार्थी, राहुल कुमार सिंह, भीम कुमार, अरुण कुमार, नितेश कुमार सिंह, संजय पासवान, नितेश कुमार पांडेय व नंदकिशोर यादव टीम के सदस्य बनाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने माला पहनाकर अध्यक्ष समेत अन्य का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।