ब्रह्मलीन संत श्रीभगवान दास की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
सिसवन के बख़री गांव में सुंदर बाग मठ में गुरुवार को संत श्रीभगवान दास जी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धालुओं ने समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महंत राजबल्लभ दास ने उनके गुरु भक्ति के...
सिसवन। प्रखण्ड के बख़री गांव स्थित सुंदर बाग मठ में गुरुवार को ब्रह्मलीन सन्त श्रीभगवान दास जी की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। आस पास के गांवों से आये श्रद्धालुओं ने सन्त की समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मठ के महंत राजबल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा ने श्रीभगवान दास को याद करते हुए कहा कि महाराज का जीवन गुरु भक्ति की प्रचंड शक्ति से ओतप्रोत था। उन्होंने अपने आप को गुरु सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने बख़री में दो मठों का निर्माण किया व प्रत्येक साल सावन की पूर्णिमा को संत सम्मेलन करने की परम्परा शुरू की। उनके तस्वीर के समक्ष भक्तों ने आरती कर उनकी पूजा की। इस मौके पर उपस्थित साधु संतों व भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।