Celebrating Atal Bihari Vajpayee s 100th Birthday with Joy in Badahariya अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती मना धूमधाम से, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCelebrating Atal Bihari Vajpayee s 100th Birthday with Joy in Badahariya

अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती मना धूमधाम से

बड़हरिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में मिठाई बांटी गई और वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 Dec 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on
अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती मना धूमधाम से

बड़हरिया। प्रखंड के राम जानकी मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100 वा जयंती भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाई बाटकर जश्न मनाया। अटल बिहारी वाजपेयी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद रेफरल स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच फल दूध और मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, शिवनाथ कुशवाहा, प्रेम प्रकाश सोनी, विश्वनाथ यादव, राजेश गिरी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि वाजपेयी जी के किए कार्यों का आज भी देश विदेश में याद किए जाते है जिन्होंने देश के गरीब आम जनता के लिए अनेकों कार्य किया जिसमें अटल पेंशन योजना, गरीबों का अनाज सहित अन्य कार्यों को उन्होंने बखूबी से किया। जो आज भी अमर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।