Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCCTV Installation Proposal Delayed in Nagar Panchayat Amid Rising Crime

मैरवा में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव अधर में लटका

मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव दो वर्षों से लटका हुआ है। ईओ की अनुपस्थिति और बीडीओ के पास वित्तीय प्रभार न होने के कारण टेंडर में देरी हो रही है। इससे अपराधियों को घटनाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 9 Aug 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
 मैरवा में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव अधर में लटका

मैरवा। एक संवाददाता।नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव अधर में लटका हुआ है।दो वर्ष से सीसीटीवी लगाने को लेकर कई बार बोर्ड के बैठक में चर्चा हो चुकी है। अब तक सीसीटीवी नहीं लग सका है। नगर पंचायत में एक माह तक ईओ के नहीं रहने और बाद में ईओ का प्रभार लेने वाले बीडीओ के के पास वीतीय प्रभार नहीं होने से टेंडर में देरी हो रही है। सीसीटीवी के नहीं रहने से अपराधी घटना को अंजाम देकर आसीनी से फरार हो जाते हैनगर पंचायत क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व प्रशासन के द्वारा भी सीसीटीवी लगाने पर चर्चा हुई थी।।प्रशासन

के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सीसीटीवी लगाने की पहल की जा रही थी। मझौली चौक,गुठनी मोड़ और मैरवा धाम पर सीसीटीवी लगाने पर चर्चा हो रही थी। इसको लेकर कई स्थान को चिन्हित भी किया गया था। उस समय अपराधियों को पकड़ने में मदद को लेकर सीसीटीवी लगाने की चर्चा थी। बाद में नगर पंचायत के द्वारा बोर्ड में सीसीटीवी को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। अब तक प्रस्ताव पर कोई पहल नहीं हो रही है। बोर्ड के निर्णय के बाद इस मामले में टेंडर जारी होने की संभावना थी। लेकिन कई माह बाद भी टेंडर जारी नहीं हो सका है। जिससे नगर में अपराधियो के घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार होने की संभावना बनी हुई है।