ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानसीवान में नहर निर्माण के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

सीवान में नहर निर्माण के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

दहशत दो अपाची पर छह की संख्या में थे अपराधी अपराधियों ने पीछा कर कनपट्टी में मारी गोली पचरुखी(सीवान)। एक संवाददाता जिले के पचरुखी थाना के पड़ौली नहर के पुल के समीप रविवार की दोपहर नहर निर्माण कर रही...

सीवान में नहर निर्माण के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 09 Dec 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के पचरुखी थाना के पड़ौली नहर के पुल के समीप रविवार की दोपहर नहर निर्माण कर रही कंट्रक्शन कम्पनी में मजदूर की सप्लाई करने वाले ठेकेदार की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। मृतक वैशाली जिला के हाजीपुर सदर निवासी सुमित तिवारी था। रविवार की दोपहर सुमित तिवारी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक से पड़ौली में चल रहे नहर निर्माण कार्य स्थल पर आ रहा था। इसी दौरान दो अपाची बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने ठेकेदार की बाइक का पीछा कर नहर के पुल के समीप रोक दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए सुमित अपनी गाड़ी छोड़कर भागने लगा। लेकिन, अपराधियों ने भागने के क्रम में ही उसका पीछा कर कनपट्टी पर दो गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर अपराधियों द्वारा सुमित की हत्या के बाद उसके बाइक पर सवार साथी के अलावा नहर में काम कर रहे सभी मजदूर भाग चले। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पचरुखी, सराय, दरौंदा व हसनपुरा थाना की पुलिस के अलावा एसपी नवीनचन्द्र झा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने अधिकारियों को अपराधियों के धड़पकड़ का दिशा निर्देश देने के साथ ही आवश्यक जांच पड़ताल की। एसपी के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें