हसनपुरा में बंद मकान से दो लाख के सामान की चोरी
हसनपुरा में एक बंद मकान से चोरों ने 2 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना शनिवार रात की है, जब गृहस्वामी जगदीश साह को रविवार सुबह इस चोरी की जानकारी मिली। पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है और पुलिस...

हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के पीछे स्थित एक बंद मकान से चोरों ने 2 लाख के सामान की चोरी कर ली गई है। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। इसकी जानकारी गृहस्वामी व अरंडा निवासी जगदीश साह को अगले दिन रविवार की सुबह 8 बजे हुई। जहां मुख्य दरवाजा का ताला टूटा देख मकान मालिक के चाचा का लड़का दिनेश कुमार साह ने इसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी। हालांकि, पीड़ित जगदीश साह अपने पूरे परिवार के साथ आंदर में रहते हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने पैतृक गांव पहुंच घटना को देख दंग रह गया। लोगों का कहना है कि चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती है। वहीं मकान मालिक थाने में चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें नगद, कपड़ा व आभूषण सहित कुल दो लाख की चोरी बताया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।