ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानआकर्षक प्लान की जानकारी के लिए बीएसएनएल का रोड शो

आकर्षक प्लान की जानकारी के लिए बीएसएनएल का रोड शो

पेज चार के लिएपेज चार के लिए विधिवत शुभारंभ विंग्स प्लान से विदेशों में अनलिमिटेड बात करना हुआ आसान बीएसएनएल में हर महीने नहीं करना पड़ेगा 35 रुपए का रिचार्ज फोटो- 2- गुरुवार कार्यालय से रोड़ शो के...

आकर्षक प्लान की जानकारी के लिए बीएसएनएल का रोड शो
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 13 Dec 2018 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने बेहतर सेवाओं व आकर्षक प्लान को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीएलएनएल ने गुरुवार को रोड शो किया। हाथों में प्लान की तख्ती लिए बीएसएनएस के कर्मचारी सड़कों पर निकले। रैली की शुरूआत गोपालगंज रोड़ स्थित बीएलएनएल कार्यालय से हुई। इसके बाद गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, बड़हरिया मोड़ होते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से गुजरी। इससे पूर्व सुबह करीब 11 बजे बीएसएनएल छपरा रेंज के सहायक महाप्रबंधक जमील अजहर ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान एजीएम ने बताया उपभोक्ताओं को बीएसएनएल से जोड़ने के लिए रोड़ शो का आयोजन किया गया है। कहा कि इस दौरान लोगों को बीएसएनएल के नए प्लान व फायदों की जानकारी दी जा रही है। एक तरफ जहां दूसरी कंपनियां ग्राहकों से हर महीने 35 रुपए के रिचार्ज की बाध्यता रख रही है। वहीं बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 6 महीने पर 36 रुपया का रिचार्ज करने का लाभ दे रही है। वहीं बीएसएनएल के एसडीओ अनिल कुमार प्रसाद ने बताया कि विदेश में रहने वाले लोगों या विदेश बात करने वालों के लिए बीएसएनएस ने विंग प्लान शुरू की है। यह एप्स पर आधारित सेवा है। 1099 रुपया में एक साल की वैधता मिलेगी। वाइफाई या नेट कनेक्शन से मुफ्त में कही भी अनलिमिटेड वीडियो व वायस कॉल किया जा सकता है। इसके साथ ही जिनका पूरा बीएसएनएल का लैंडलाइन नंबर बंद हो गया है, वह असीम प्लान के तहत 199 रुपए में एक साल तक पूराने नंबर पर आने वाले फोन कॉल को अपने मोबाइल पर ले सकते हैं। इस दौरान विकास कुमार, अभिमन्यू कुमार, अजय कुमार, राजकुमार प्रसाद, अनिरूद्ध प्रसाद वर्मा व सरोज कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें