ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानमुजवनिया व गौरी के बीच झरही तटबंध टूटा

मुजवनिया व गौरी के बीच झरही तटबंध टूटा

दरौली प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब परेशानी का सबब बनती दिख रही है। बुधवार की रात हुई भारी बारिश से झरही नदी के तटबंध किनारे बसे गांव मुझवनिया व गौरी गांव के बीच कई जगह झरही नदी...

मुजवनिया व गौरी के बीच झरही तटबंध टूटा
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 23 Jul 2020 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

दरौली प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब परेशानी का सबब बनती दिख रही है। बुधवार की रात हुई भारी बारिश से झरही नदी के तटबंध किनारे बसे गांव मुझवनिया व गौरी गांव के बीच कई जगह झरही नदी का तटबंध बह गया है। जिससे मुझवनिया, अहीर टोला, डिहू टोला, धुसी टोला व गौरी गांवों का सम्पर्क आपस में टूट गया है। जिससे आधा दर्जन गांवों के पांच हजार आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर तटबन्ध टूटने की खबर पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता शिवकुमार मांझी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र के ग्रामीण धरना प्रदर्शन व शिष्टमंडल के माध्यम से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लगातार समस्या बताते रहे हैं। बावजूद आजतक किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसकी जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी। जिनसे अविलंब आवागमन आरंभ कराने का मांग की गई। कार्यपालक अभियंता ने जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें