आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
लकड़ी नबीगंज के गोपालपुर टोला नवादा में सगे पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...

लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोला नवादा में आपसी विवाद को लेकर सगे पट्टीदारों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक - दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एक पक्ष के अवधेश सिंह की पत्नी रीना देवी के लिखित आवेदन पर बलिराम सिंह, सुरेंद्र सिंह व सिंधु देवी को नामजद किया गया है। जबकि, दूसरे पक्ष के बलिराम सिंह के आवेदन पर अवधेश सिंह, विनय सिंह, रितिक सिंह समेत सात लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के एक-एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।