ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबीजेपी-जेडीयू सरकार हटाने के लिए बनाएंगे साझा मंच

बीजेपी-जेडीयू सरकार हटाने के लिए बनाएंगे साझा मंच

भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने बीजेपी-जेडीयू को डबल इंजन की सरकार बताते हुए कहा कि इसे हटाने के लिए उनकी पार्टी विपक्ष का साझा मंच बनाने की पक्षधर है। पार्टी कार्यालय में प्रेस से...

बीजेपी-जेडीयू सरकार हटाने के लिए बनाएंगे साझा मंच
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 11 Jul 2020 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने बीजेपी-जेडीयू को डबल इंजन की सरकार बताते हुए कहा कि इसे हटाने के लिए उनकी पार्टी विपक्ष का साझा मंच बनाने की पक्षधर है। पार्टी कार्यालय में प्रेस से रुबरु होने के दौरान शनिवार को कहा कि कोरोना की रोकथाम व प्रवासियों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराने में दिल्ली-पटना की सरकार पूरी तरह से विफल है। मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव को रिस्की बताते हुए कहा कि पूरी तैयारी के साथ अगर आयोग चुनाव कराता है तो उसे सभी राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए समान अवसर देना चाहिए। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि भाकपा-माले पांच सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राज्य कमेटी को भेज चुकी है। पूरे जिले में किसान-बटाईदारों का प्रतिवाद आंदोलन 28 जुलाई को होगा। दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि प्रवासी मजदूर समेत सभी प्रकार के मजदूरों को लॉकडाउन भत्ता व क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों के लिए घोषित दो हजार रुपए दिलाने के लिए विधानसभा में आवाज बुलंद की जायेगी। राज्य कमेटी सदस्य व इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि जनता के सवालों से घिरी सरकार नफरत व विभाजन की राजनीति कर रही है। माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि 19 से 21 जुलाई तक जन-प्रतिवाद तीन सौ से अधिक गांवों में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें