बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 5 जनवरी को
5 जनवरी को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक निराला नगर स्थित संघ भवन कार्यालय पर होगी। प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के अनुसार, बैठक में अंचल के अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे। सभी स्तर के संघ के...

आशुतोष: पैनल की खबर सीवान, हिप्र: शहर के निराला नगर स्थित संघ भवन कार्यालय पर आगामी 5 जनवरी को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक होगी I इसकी जानकारी देते हुए प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि बैठक में अंचल के अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे I बैठक में सभी स्तर के संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है I पूर्व की भांति इस साल भी अवकाश तालिका आदि का वितरण किया जाएगा I बैठक में सभी स्तर की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा I नव निर्वाचित राज्य संघ के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए सहयोग राशि जमा करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।