Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानBihar State Cooperative Bank Reviews Paddy Procurement and PACS Computerization in Siwan

लंबित सीएमआर को क्रय केन्द्रों पर 20 तक उपलब्ध कराएं

सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी कक्ष में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। मुख्य चर्चा धान अधिप्राप्ति व पैक्स कम्प्यूटरीकरण पर रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 Aug 2024 10:28 AM
हमें फॉलो करें

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी कक्ष में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह सारण के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा किए। समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक धान अधिप्राप्ति व पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्य पर चर्चा की गई। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने वर्ष 2023-24 में पैक्सों द्वारा किसानों से की गई धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 20 अगस्त तक हर हाल में लंबित सीएमआर को एसएफसी के क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित बीसीओ को दिया। निर्धारित तिथि तक लंबित सीएमआर नहीं गिरने की स्थिति में संबंधित पैक्स के साथ-साथ बीसीओ पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, डीसीओ को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण योजना की समीक्षा पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान एमडी ने निर्देश दिया कि पैक्सों में कम्प्यूटरीकरण के लिए जो पैक्स चयनित हुए हैं, और उनमें जिन पैक्सों का पे बुक व कैश बुक अपडेट नहीं हुआ है। वहां के बीसीओ को सख्त निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर पे बुक व कैश बुक को अपडेट करा लें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। इधर, जिले में पहले चरण में पैक्स कम्प्यूटरीकरण के लिए 138 पैक्सों का चयन किया गया है। साथ ही सभी को कम्प्यूटर हार्डवेयर उपलब्ध करा दिया गया है। इनमें 58 पैक्सों में लगाए गए कम्प्यूटर कार्य करने के लिए विभागीय स्तर पर तैयार किए जा चुके हैं। इन पैक्सों में अब सभी कार्य मैनूअल की जगह कम्प्यूटर के माध्यम से ही किए जायेंगे। बीसीओ व एक्सक्यूटिव को प्रतिदिन प्रशिक्षण इधर, सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में कम्प्यूटरीकरण योजना को लेकर चयनित पैक्स प्रबंधक समेत बीसीओ व एक्सक्यूटिव को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिदिन दिन प्रशिक्षण में आधा दर्जन से अधिक पैक्स प्रबंधक समेत बीसीओ व एक्सक्यूटिव शामिल हो रहे हैं।बैठक में डीसीओ सुमन कुमार सिंह, बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, पैक्स कम्पयूटरीकरण की नोडल पदाधिकारी अमृता व सिस्टम इंटीग्रेटेड टीम की प्रभारी श्रुति अग्रवाल मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें