सुब्रतो कप के लिए बिलासपुर की टीम घोषित
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रि सुब्रतो कप अंतर स्कूल जिला स्तरीय बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिलासपुर स्कूल की टीम का चयन किया गया है। कप्तान पिंकी कुमारी हैं। चैंपियन टीम 29 जुलाई को अंतर...

मैरवा, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रि सुब्रतो कप अंतर स्कूल जिला स्तरीय बालिका एवं फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिलासपुर स्कूल की टीम का चयन किया गया है। कप्तान पिंकी कुमारी को बनाया गया है। जिले के राजेंद्र स्टेडियम में अंतर स्कूल जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।इस प्रतियोगिता से जिला की चैंपियन टीम 29 जुलाई को मढौड़ा में आयोजित अंतर जिला प्रमंडल स्तरीय स्कूली प्रि सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता खेलेगी उस प्रतियोगिता में से चैंपियन टीम बेगूसराय में 2 से 5 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडलीय फुटबॉल चैंपियनशिप खेलेगी। इस प्रतियोगिता से राज्य में चैंपियन करने वाली टीम दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी।
इसमें वह अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी । चयनित टीम में रिंकी कुमारी,रंजना कुमारी ,अंशु कुमारी, सविता कुमारी,पारो कुमारी ,नैना कुमारी, वैष्णवी कुमारी, गुड़िया कुमारी, रागिनी कुमारी, बेबी कुमारी, संध्या कुमारी ,ज्योति कुमारी, अराधना कुमारी, अंजली कुमारी, सोनाली कुमारी, खुशबू कुमारी तथा रौशनी कुमारी शामिल है। इन छात्राओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ओझा आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक एवं मुख्य कुछ संजय पाठक भारत इंचार्ज सलमा खातून मुडीयारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान ने शुभकामना दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




