घर-घर अधिकार योजना से हर घर में आएगी खुशहाली
सीवान में कांग्रेस द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार को 28 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। इसमें उद्योग के लिए 2 लाख, स्वास्थ्य...

सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद घर-घर अधिकार योजना से हर घर में खुशहाली आयेगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 28 लाख की सहायता हर परिवार को मिलेगी। ईसमें 2 लाख रुपये उद्योग के लिए गरीब परिवारों को मिलेगा, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होगा। इससे निजी एवं सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे, माई-बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपए हर जरूरत मंद महिला को मिलेगा, विधवा, दिव्यांग जन एवं वृद्ध पेंशन 1500 प्राप्त होगा।
प्रतिवर्ष 200 रुपए की बढ़ोतरी होगी। फ्री टेबलेट योजना के तहत सभी 8 वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को टेबलेट मिलेगा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का फॉर्म व 28 लाख रूपये का चेक बुक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवा रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में कर्नाटक, तेलंगाना व हिमाचल प्रदेश में इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मिल रहा था। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि कमलेश सिंह बच्चू, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, शशि कुमार गुप्ता, सेराज आलम व शाहबाज अख्तर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




