Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Government Honors 12 Athletes from Marwa with Cash Rewards and Certificates

मैरवा की बारह खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग ने मैरवा की बारह खिलाड़ियों को खेल सम्मान का प्रशस्ति पत्र दिया है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीते...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 12 Oct 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
मैरवा की बारह खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

मैरवा, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा मैरवा की बारह खिलाड़ियों को खेल सम्मान का प्रशस्ति दिया गया है। मैरवा के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के एक दर्जन खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अकादमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि फुटबाल खेल में राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक दिलाने वाली खिलाड़ी अंशु कुमारी, सबिता कुमारी, नैना कुमारी, अराधना कुमारी,पारो कुमारी, रिंकी कुमारी, रंजना कुमारी, रौशनी कुमारी, अंजली कुमारी एवं कप्तान पिंकी कुमारी को 22 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र मिला जबकि रग्बी फुटबॉल में सिमरन परविन को स्वर्ण पदक जीतने पर 44 हजार वहीं खुशबू कुमारी को हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय श्रेणी हेतु 44 हजार की राशि खाते में भेजी जाएगी।

सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी।इन सभी खिलाड़ियों को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डा शशि भूषण सिंहा,मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा,आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा, बसंत कुमार पाठक, हेमंत कुमार, सलमा खातून, कृष्ण कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।