Bihar Executive Assistants Protest for Increased Honorarium Amid Rising Inflation वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े कार्यपालक सहायक, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Executive Assistants Protest for Increased Honorarium Amid Rising Inflation

वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े कार्यपालक सहायक

सीवान में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन चल रहा है। कार्यपालक सहायकों ने बताया कि अन्य संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है, लेकिन उनका मानदेय नहीं बढ़ा। बढ़ती महंगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 9 Sep 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
 वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े कार्यपालक सहायक

सीवान। जिले में अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन चल रहा है। काला बिल्ला लगा कार्य कर रहे कार्यपालक सहायकों ने बताया कि बिहार के सभी संविदाकर्मी यथा आशा, आवास पर्यवेक्षक आदि का मानदेय बढ़ा दिया गया है, लेकिन कार्यपालक सहायकों का मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा। इससे काफी आक्रोश है। बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय बढ़ाने व अनुकंपा का लाभ समेत अन्य लाभ शीघ्र नहीं दिया जायेगा तो कार्यपालक सहायक आगामी निर्वाचन-2025 का विरोध करेंगे। विभेश कुमार दीपक ने बताया कि सरकार समय रहते अगर कुछ नहीं करती तो उसका परिणाम भुगतान पड़ेगा।

कार्यपालक सहायक संदीप कुमार, अनिल कुमार यादव, पुनित कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार व संजय कुमार यादव आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।