इस बार विधानसभा चुनाव में दिखेगा नया जोश, नई उमंग
संक्षेप: बिहार विधानसभा चुनाव में नए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 18-22 वर्ष के युवा पहली बार वोट डालने के लिए तैयार हैं। त्योहारों के कारण प्रवासी बिहारी अपने गांव लौटेंगे, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ने...

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार में इस बार की विधानसभा चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर नए मतदाताओं में। पहली बार वोट डालने जा रहे युवा न केवल राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, बल्कि अपने वोट को बदलाव का माध्यम मान रहे हैं। स्थानीय कॉलेजों और सोशल मीडिया पर चुनावी चर्चा जोरों पर है। 18-22 वर्ष के युवाओं में इस बार मतदान को लेकर उत्सुकता काफी अधिक देखी जा रही है। इस बार प्रिया, जो पहली बार वोट डालेंगी, कहती हैं, अब हम सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं बोलेंगे, ईवीएम के माध्यम से भी अपनी आवाज उठाएंगे।
एक और रोचक बात यह है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव और छठ एवं दीपावली त्योहार करीब-करीब साथ पड़ रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी और उनके परिवार के लोग अपने-अपने गांव लौटेंगे। जहां पहले लोकसभा चुनाव के दौरान बहुत से लोग बाहर थे, वहीं इस बार त्योहार की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में वोट प्रतिशत बढ़ने की पूरी संभावना है। चुनाव आयोग भी इस बार गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है। जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली और युवाओं की भागीदारी से माहौल और भी उत्साही हो गया है। इस बार की मतदान प्रकिया को और पारदर्शी बनाने की चुनाव आयोग कोशिश कर रहा है। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में थोड़ी भी ढील नहीं मिल रही है। इधर, गुजरात में नौकरी कर रहे शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके परिवार में चार वोटर है। हम सभी बाहर रहने की वजह से लोकसभा चुनाव में भाग नहीं ले सके थे। इस बार वोट करके ही हम वापस लौटेंगे। इधर, इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में जुटे नेताओं के पास चुनाव प्रचार का समय तो कम है, लेकिन छठी माई के भरोसे नैया मार करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस बार व्रतियों को छठ का प्रसाद खरीदना भी कम पड़ेगा। कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्रतियों तक नेता पहुंचा ही देंगे। छठ घाट पर भी इस बार भारी भीड़ और चमक-दमक रहेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




