मैरवा में भाकपा माले का धरना दूसरे दिन खत्म
मैरवा में भाकपा माले का धरना दूसरे दिन समाप्त हुआ। नेताओं ने प्रशासन से गरीबों के लिए 72 हजार का आय प्रमाण पत्र, भूमि और आवास योजना को लेकर मांगें की। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन...

मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के धरना दे रहे भाकपा माले का धरना दूसरे दिन समाप्त हो गया। जिला कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार राय और कार्यपालक दंडाधिकारी शुभेंदु कुमार और सीओ राहुल कुमार से भाकपा माले के नेताओ ने घंटो वार्ता के बाद मांग पत्र पर आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ। भाकपा माले के कार्यकर्ता कार्यालय के सामने सोमवार से नौ सूत्री मांग को लेकर सचिव मुकेश कुमार के नेतृत्व में धरना दे रहे थे। सोमवार को पूरी रात को कार्यकर्ता कार्यालय के सामने ठंड में भी जमे रहे। माले नेताओं ने गरीबों के हक दिलाने के लिए अपनी मांग को रखा था। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सभी गरीबों 72 हजार का आय प्रमाण पत्र,भूमिहीन परिवारो को सर्वे कराकर तीन डिसमिल जमीन देने के साथ पर्चा दिये गये भूमिहोनों को कब्जा कराते हुए पक्का मकान देने की मांग पर प्रशासन राजी हुआ है। आवास योजना के बंद पड़े पोर्टल को खोलकर गरीब लोगों को पक्का मकान देने की बात पर भी सहमति बनी है। इस धरना के माध्यम से विधायक ने झारखंड के तर्ज पर राज्य सरकार से महिला सम्मान निधि योजना के तहत सभी माई बहन को प्रत्येक महीने 25 सौ रुपये देने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 3 हजार रुपये करने की मांग की। सभी लोगों का बकाया बिजली बिल माफ करते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री में देने की मांग को रखा। इमलौली की घटना पर विधायक ने कहा की इमलौली में रास्ते के विवाद को ग्रामीणों के साथ बैठकर समाजिक स्तर से हल किया जायेगा। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला सचिव हंसनाथ राम,ऐपवा नेत्री सोहिल गुप्ता,पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र साह, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा,पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति, पूर्व मुखिया अजय चौहान,नगर सचिव सुरेंद्र विश्वकर्मा,माले नेता शंकर कुशवाहा,जीशू अंसारी,बीडीसी श्रीप्रकाश राम समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।