दाहा नदी पर पुल बनने से ग्रामीण समेत राहगीरों को सुविधा
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर फोकस कर रहा है। विशेष रूप से महिला व युवा मतदाताओं को उनके मत से अवगत कराते हुए...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 23 करोड़ लागत की राशि से विकास योजनाओं का शिलान्यास बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को किया। मौके पर स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए सदर विधायक ने कहा कि दाहा नदी पर पुल बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भी सुविधा होगी। निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सीमित समय में पूर्ण होगा। साथ ही शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सीवान के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं।
जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने बताया कि दाहा नदी पर पकड़ी नबीगंज से जिगना के बीच पुल निर्माण, मकरियार से मांझा के बीच पुल निर्माण, टड़वा से बरईया टोला के बीच पुल निर्माण व धनौती से मुजाहिदपुर तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया है। कार्यक्रम में रियासत नवाज खान, चंद्रमा राम, अमरकांत यादव, प्रेम प्रकाश यादव, ई.रमेश यादव, कन्हैया यादव, ईश्वरी चौधरी, मैनेजर बैठा, फूलमान अंसारी, राधाकृष्ण यादव, अनवारूल हक, राजीव रंजन यादव, कृष्ण मुरारी, बृजेश कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, बाबुद्दीन खान, संजय साह, कन्हैया साह व मैनेजर बैठा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




