Bihar Chief Minister Nitish Kumar s Visit to Siwan Administrative Preparations Intensify सीएम की प्रगति यात्रा को ले अलर्ट मोड में चल रही प्रशासनिक तैयारी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Chief Minister Nitish Kumar s Visit to Siwan Administrative Preparations Intensify

सीएम की प्रगति यात्रा को ले अलर्ट मोड में चल रही प्रशासनिक तैयारी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददातावस पर कॉलेज में कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसी के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में श्री बाबू प्रियदर्शी को प्रथम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 27 Dec 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on
सीएम की प्रगति यात्रा को ले अलर्ट मोड में चल रही प्रशासनिक तैयारी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीवान आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी दिन ब दिन तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 7 जनवरी को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। हालांकि, कार्यक्रम की तिथि निर्धारित होने के बाद भी अभी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन तैयारी का बढ़ता दायरा देख सहज ही अंदाज लगाया जा सकता कि जिले में विकास योजनाओं का हाल जानने आ रहे की यात्रा के दौरान कहीं कोई कमी न रह जाए इस पर जिला प्रशासन का पूरा-पूरा फोकस है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कह सकते हैं कि इन दिनों जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पटना से उड़ान भरकर सीवान शहर स्थित पुलिस लाइन मैदान में उतरेंगे। पुलिस लाइन समेत मुख्य कार्यक्रम स्थल पर हैलिपैड बनाया जा रहा है। यहां से सड़क मार्ग से मुख्य कार्यक्रम स्थल हुसैनगंज के मचकना करहनु सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। जिला प्रशासन की निगरानी में व डीडीसी की देखरेख में हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनु गांव को पूरी तरह से मॉडल लुक दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण भी काफी उत्साहित हैं। जिले में कई यात्राओं के दौरान आ चुके मुख्यमंत्री की हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनु गांव में यह पहली यात्रा होगी। इसलिए, स्थानीय लोग भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, सौंपे गए दायित्व मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बताया जा रहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंदरुनी स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यकम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन वरीय अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों का दायित्व सौंप दिया है। इस क्रम में संवाद कक्ष में होने वाली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की तैयारी बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नवनील कुमार व ओएसडी की देखरेख में चल रही है। वहीं, विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेवारी विशेष कार्य पदाधिकारी शहबाज खां को दी गयी है। जिन जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की जानी है। जिला मुख्यालय समेत हुसैनगंज के मचकना करहनु, जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल गांव व पचरुखी-महुवल मुख्यमार्ग समेत शहरी व भ्रमण स्थलों पर यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी डीटीओ व डीएसपी यातायात कौ सौंपी गयी है। वहीं, इन स्थलों पर साफ-सफाई की कमान वरीय उप समाहर्ता रेयाज अहमद खां को दी गयी है। प्रशासनिक बैठक में थ्री डी नक्शा के माध्यम से निर्माणाधीन भवनों का प्रदर्शन प्रगति यात्रा के अंतिम चरण में आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक होगी। बैठक में 3 डी़ नक्शा के माध्यम से विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन भवनों को प्रदर्शित किया जायेगा। इनमें मुख्य रूप से आपदा भवन, साइबर थाना, केन्द्रीय विद्यालय, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, एससी-एसटी आवासीय छात्रावास, वृहद आश्रम, स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, हॉस्पिटल आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान कलेक्ट्रेट व आंबेडकर भवन परिसर को चकाचक करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कराए जा रहें हैं। रंगाई-पुताई के साथ कई जगहों पर मरम्मति भी कराई जा रही है। जेपी चौक से हॉस्पिटल मोड़ तक लगाए गए एंगल को सिमेंटेंड करने के साथ ही इसकी पेंटिंग की जा रही है। बहरहाल मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर मुख्यालय से मिला टास्क, स्थानीय स्तर पर जिला व पुलिस प्रशाशन कार्ययोजना बना कार्य कर रहा है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में सारी तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।