आठ केंद्रों पर मतदान कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
सीवान जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मतदान एवं मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए आठ विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। प्रशिक्षण 10 अक्टूबर...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु मतदान एवं मतगणना कर्मियों के तीन चरणों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिले के आठ विद्यालयों व महाविद्यालयों को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में अधिग्रहित किया गया है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के आदेश पर आठ शिक्षण संस्थानों के भवन, परिसर एवं संसाधनों का उपयोग सात अक्टूबर से अगले आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर दस अक्टूबर से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
यह प्रशिक्षण 17 अक्टूबर तक चलेगा। सभी केंद्रों पर 25 के करीब मास्टर ट्रेनरों को तैनात किया गया है। गौर करने वाली बात है कि चुनाव में मतदान कर्मियों का समयबद्ध और प्रभावी प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता व सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र यादव ने बुधवार को सभी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी केंद्र पर सीसी टीवी, वीडियोग्राफी, टेलिविजन सहित सभी आवशकय उपकरण और प्रशिक्षण लेने वालों के लिए मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है। निर्वाचन कार्य के लिए ज़मीनी स्तर पर योजनाबद्ध तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षण के लिए इन केंद्रों का चयन जिले में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए इस्लामिया उच्च विद्यालय, सीवान, जीडीके उच्च विद्यालय, रसीदचक मठिया, राजा सिंह कॉलेज, सीवान, राजदेव सिंह कॉलेज, सीवान, मध्य विद्यालय, नया बाजार (उर्दू), सीवान, आदर्श वी.एम. संस्कृत विद्यालय, सीवान, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, सीवान, डीपीआर डिग्री कॉलेज सीवान को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




