Bihar Anganwadi Workers Conference Focuses on Gratuity and Government Status बिहार में ग्रेच्यूटी की लड़ाई कोर्ट से जीते, अब सरकारीकरण की बारी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Anganwadi Workers Conference Focuses on Gratuity and Government Status

बिहार में ग्रेच्यूटी की लड़ाई कोर्ट से जीते, अब सरकारीकरण की बारी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।र के एक नम्बर फीडर में 25 दिसम्बर को छह घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान नए फीडर का निर्माण होगा। इस संबंध में शहरी सहायक

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 24 Dec 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में ग्रेच्यूटी की लड़ाई कोर्ट से जीते, अब सरकारीकरण की बारी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पकड़ी मोड़ स्थित राजेन्द्र स्मृति सेवा सदन में बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ का सेविका-सहायिका अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सेविका-सहायिका अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में ग्रेच्यूटी की लड़ाई को कोर्ट से जीते हैं, अब सरकारीकरण की बारी है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईएनटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता बिहार की सेविकाओं को सरकारी दर्जा दिलाना है, इसके लिए हमारी तैयारी जारी है। प्रदेश महासचिव अखिलेश पांडेय ने कहा कि बिहार की सेविका-सहायिका के स्थायीकरण के लिए आंदोलन के माध्यम से अदालत तक जायेंगे। ग्लोबल यूनियन के प्रतिनिधि नजम कुमार ने कहा कि अब सेविका-सहायिकाओं की आवाज को विश्व स्तर पर उठाने का कार्य किया जायेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि आईसीडीएस कांग्रेस सरकार की देन है, हम इनके महत्व को समझते हैं। सेविका-सहायिका अधिकार सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिला देवी ने की। सम्मेलन में कांग्रेस के मेराज अली, सेविका-सहायिका इंदू देवी, उमरावती सिंह, अमिता शर्मा, नसीमा खातून, रीना देवी, निभा सिंह, रिंकू मिश्रा, रीता देवी, गायित्री देवी, सरस्वती देवी, मानती देवी, शाहिदा, फूल कुमारी, रिंकी देवी, रेणु यादव, मिंकी कुमारी आदि उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।