साइकिल और बाइक टकराया, दो घायल
तरह घायल हो गये। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पकड़ी सुल्तान का सब्जी व्यवसायी योगेंद्र प्रसाद 45 वर्ष साइकिल से अपने गांव जा रहा था कि अरबाब आईटीआई के सामने शफीछपरा की ओर से बाईक से बड़हरिया जा...
बड़हरिया। थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की देर शाम को अरबाब आईटीआई के पास साइकिल से मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गया। जिसमें सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहा दुकानदार और मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गये। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पकड़ी सुल्तान का सब्जी व्यवसायी योगेंद्र प्रसाद 45 वर्ष साइकिल से अपने गांव जा रहा था कि अरबाब आईटीआई के सामने शफीछपरा की ओर से बाईक से बड़हरिया जा रहे युवक से सीधी टक्कर हो गयी। बाईक सवार युवक थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन अहमद का पुत्र एजाज अहमद(32) बताया जाता है। शफीछपरा के युवकों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल दोनो लोगों का इलाज कर बेहतर इलाज के सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।