ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवान18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थी वैक्सीन लेने में सबसे आगे

18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थी वैक्सीन लेने में सबसे आगे

वैक्सीन लेने वालों में 18 लाख 09 हजार 413 लाभार्थी 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों वैक्सीन का डोज लिया है। वहीं दूसरे स्थान पर 45-60 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थी हैं। इनकी संख्या कुल 06 लाख 77 हजार...

18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थी वैक्सीन लेने में सबसे आगे
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 02 Dec 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

वैक्सीन लेने वालों में 18 लाख 09 हजार 413 लाभार्थी 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के

जिले में अबतक कुल 29 लाख 79 हजार 264 लाभार्थियों ने लिया वैक्सीन का डोज

सीवान। निज प्रतिनिधि

जिले में सबसे अधिक वैक्सीन का डोज लेने वाले 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ग के कुल 18 लाख 09 हजार 413 लाभार्थियों वैक्सीन का डोज लिया है। वहीं दूसरे स्थान पर 45-60 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थी हैं। इनकी संख्या कुल 06 लाख 77 हजार 812 बतायी जा रही है। वहीं 60 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग वाले वैक्सीन का डोज लेने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार इनकी संख्या 04 लाख 92 हजार 039 है। गौरतलब है कि जिले में अबतक कुल 29 लाख 79 हजार 264 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इनमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 18 लाख 49 हजार 907 जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या कुल 11 लाख 29 हजार 357 है।

गुरुवार को करीब 28 हजार लाभार्थियों को दिया गया वैक्सीन का डोज

वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को भी जिले में बनाए गए करीब 214 सत्र स्थलों पर शाम 05:30 बजे तक कुल 28 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया गया। गौरतलब है कि 16 जनवरी से जिले में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सत्र स्थलों पर लाभार्थियों की भीड़ देखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें