बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का मनाया गया समर्पण दिवस
गड़ार गांव के सत्संग भवन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के समर्पण दिवस सत्संग का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने उनकी शिक्षाओं के माध्यम से मानवता, रक्तदान, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। गड़ार गांव स्थित सत्संग भवन में मंगलवार को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के महान जीवन को समर्पित समर्पण दिवस सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीवान जिले के अनेक क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस सत्संग में शामिल हुए। सत्संग के दौरान चर्चा में बताया गया कि बाबा हरदेव सिंह ने मानवता भरा जीवन जीने का ढंग सिखाया। वर्ष 2016 में 13 मई के दिन बाबा हरदेव सिंह अपने नश्वर शरीर को त्यागकर निराकार प्रभु में विलीन हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष यह दिन निरंकारी जगत में ‘समर्पण दिवस के रूप में बाबा हरदेव सिंह जी को समर्पित किया जाता है।
उन्होंने सच्चा मनुष्य बनने की युक्ति सिखाई। सभी सही मायने में मानव की भांति अपना जीवन जीएं क्योंकि ऐसा ही भक्ति भरा, प्रेम वाला और निरंकार प्रभु से जुड़कर जिया गया जीवन ही बाबा को प्रिय था। उनकी शिक्षाओं पर चलकर सभी इंसान प्रतिदिन अपने जीवन में निखार लाएं ताकि यह ज्ञान की ज्योति घर घर में पहुंचे, जो उनकी अभिलाषा थी। आध्यात्मिक जागरुकता के अतिरिक्त समाज कल्याण के लिए भी बाबा ने अनेक सार्थक कदम उठायें। जिसमें मुख्यतः रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, प्रदूषण मुक्त अभियान, शिक्षा इत्यादि के लिए किये कार्य सम्मलित हैं। इसके अतिरिक्त बाबा ने स्वयं रक्तदान करके मिशन के रक्तदान अभियान की शुरूआत की। बाबा हरदेव सिंह प्रेम और करूणा की सजीव मूर्त थे और यही कारण था कि वह प्रत्येक स्तर के लोगों के प्रिय रहे, जिसका प्रतिबिंब संत निरंकारी मिशन है। निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म, जाति, वर्ण के लोग समस्त भेदभावों को भुलाकर प्रेम व शांतिपूर्ण गुण जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।