वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों की हिंदी, उर्दू की हुई वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा
हसनपुरा के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही है। सोमवार को वर्ग 3 से 8 के बच्चों ने हिंदी और उर्दू की लिखित परीक्षा दी। अगले दिनों में पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान, सामाजिक...

हसनपुरा। प्रखंड के सभी प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में चल रहे वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के तहत सोमवार को वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों की लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें प्रथम पाली में वर्ग 3, 4 तथा 5 के बच्चे शामिल होकर हिंदी, उर्दू की परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पाली में वर्ग 6, 7 व 8 के बच्चे शामिल होकर हिंदी, उर्दू की परीक्षा दिए। इसके पहले बीईओ डॉ राजकुमारी द्वारा प्रखंड के सभी विद्यालयों के हेडमास्टर व सहायक शिक्षक को छोड़ अन्य शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय से अन्य दूसरे विद्यालय में टैग किया है। जहां उक्त टैग विद्यालय में शिक्षक पहुंच विक्षण का कार्य किया। वहीं आज 18 मार्च को वर्ग 3, 4, 5 के पर्यावरण अध्ययन तथा द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चे विज्ञान विषय की परीक्षा लिया जाएगा। 19 मार्च को वर्ग 6 से 8 के बच्चे सामाजिक विज्ञान, द्वितीय पाली में 6 से 8 वर्ग के बच्चे हिंदी भाषा की परीक्षा होगी। जबकि 20 मार्च को वर्ग 3, 4, 5 के बच्चे अंग्रेजी विषय की तथा द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चे अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जानी है। इस मौके पर सभी हेडमास्टर शिक्षक सहित परीक्षार्थी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।