हरेराम ब्रह्मचारी आश्रम पर भंडारे में जुटे यूपी व बिहार के श्रद्धालु
सिसवन। एक संवाददाता सिसवन। एक संवाददाता प्रखंड के गंगपुर स्थित संत हरेराम ब्रह्मचारी के आश्रम पर सोमवार को उनके पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में यूपी व बिहार के कई जिलों के श्रद्धालु...
सिसवन। एक संवाददाता प्रखंड के गंगपुर स्थित संत हरेराम ब्रह्मचारी के आश्रम पर सोमवार को उनके पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में यूपी व बिहार के कई जिलों के श्रद्धालु पहुंचे। प्रतिवर्ष पौष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को उनकी पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में प्रखंड के गंगपुर, सिसवन, भागर, सरौत, कचनार सहित अन्य गांव के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती, सहतवार, बांसडीह सहित अन्य गांव के भक्त भंडारे के दिन यहां आकर माथा टेक आपने मंगल कामना की इच्छा करते हैं व भंडारे में शामिल होते हैं। भंडारे में बाल भोज का आयोजन कराया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया व ब्रह्मचारी जी का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सुघर छपरा के रहने वाले हरेराम ब्रह्मचारी ने यहां आकर अपना आश्रम बनाया। सरयू नदी के तट पर गंगपुर से पश्चिम उनकाआश्रम है। उन्होंने पूरा जीवन यहीं गुजार दिया। दिवंगत होने के बाद उनकी समाधि यहीं बनाई गई, जहां प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन होता है। भंडारे के लिए एक दिन पहले इन गांव में डुगडुगी बजाकर भंडारे की जानकारी लोगों को दी जाती हैं। भंडारे में इन गांवों के बच्चे वृद्ध व ब्राह्मण इत्यादि का भोज कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।